बिहार में कैसे होता है 'पकड़ौआ विवाह', कुख्यात परंपरा पर बन चुकी हैं कई फिल्में

Ravi Vaish

Dec 10, 2023

बिहार में पकड़ौआ विवाह फिर चर्चा में है यहां इस विवाह का इतिहास काफी पुराना रहा है

Credit: Istock

पकड़ौआ विवाह के लिए न लड़के की सहमति ली जाती है और ना ही लड़की की

Credit: pixabay

एक कुंवारा फिर गया मारा

पकड़ौआ विवाह में युवाओं का अपहरण कर लिया जाता है और उन्‍हें शादी के लिए मजबूर किया जाता है

Credit: pixabay

लड़की वाले परिवार ऐसा दामाद चाहते हैं जो पढ़ा-लिखा हो, नौकरी करता हो, भविष्य सुरक्षित हो

Credit: pixabay

कुछ परिवारों को दहेज चुकाने से बेहतर अपहरण लगता है और उन्‍हें मनचाहा दामाद मिल जाता है

Credit: pixabay

बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जहानाबाद, नवादा इलाकों में 'पकड़ौआ विवाह' का चलन काफी ज्यादा है

Credit: pixabay

लोग अपराधियों की मदद से लड़कों का अपहरण करवाने लगे और लड़कियों की शादियां होने लगी

Credit: pixabay

1970 और 80 के दशक में बिहार में इस तरह की शादी बड़ी तेजी से कराई जाती थी

Credit: pixabay

पुलिस भी इसे अपराधिक घटना ही मानती है और जो भी मामले सामने आते हैं इस पर कारवाई की जाती है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीएम मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडेन और नेताओं का जानें हाल

ऐसी और स्टोरीज देखें