Dec 17, 2023

अंदर से ऐसा है Surat Diamond Bourse, रहेंगी ये सुविधाएं

अभिषेक गुप्ता

गुजरात में सूरत शहर है, जिसे इंडिया की "डायमंड सिटी" भी कहा जाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वहां पर सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) बना है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सूरत डायमंड बोर्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर 2023 को उद्घाटन किया।

Credit: ANI

यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए सबसे बड़ा केंद्र होगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह कच्चे और पॉलिश हीरों के साथ गहनों के धंधे का एक वैश्विक केंद्र रहेगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस अत्याधुनिक सेंटर में ढेर सारी सुविधाएं रहेंगी। आइए, जानते हैं इस बारे में:

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सूरत डायमंड बोर्स में अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निपटना गृह' भी होगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वहां पर यह गृह खासतौर पर आयात और निर्यात के लिए समर्पित रहेगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए इसके अंदर आभूषण मॉल भी होगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इतना ही नहीं, इस बड़े केंद्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग की सुविधा भी होगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सूरत डायमंड बोर्स के अंदर और बाहर की हाल में कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बोर्स के फोटोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना शानदार है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सेंटर के अंदर वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज़ देने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं जीतू पटवारी, जो हारकर भी बन गए MP कांग्रेस अध्यक्ष?

Find out More