Sep 4, 2023

सूर्य की प्रचंड गर्मी को कैसे झेलेगा सूर्ययान? ISRO ने बनाया ये प्लान

Ramanuj Singh

सूर्य का तापमान हजारों डिग्री सेल्सियस है।

Credit: ISRO

सूर्य के बाहरी कोरोना का तापमान अभी तक ठीक-ठीक मापा नहीं जा सका है।

Credit: ISRO

सूर्य के सतह का तापमान 6000 डिग्री सेल्सियस है।

Credit: ISRO

इतनी गर्मी की वजह से सूर्य के पास पहुंचना नामुमकिन है।

Credit: ISRO

इस वजह से आदित्य एल1 को लैरेंज पॉइंट पर स्थापित किया जाएगा।

Credit: ISRO

धरती से सूर्य की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है।

Credit: ISRO

एल1 पॉइंट की दूरी पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर है।

Credit: ISRO

एल1 पॉइंट भी सूरज से एक निश्चित दूरी पर है।

Credit: ISRO

इसके बावजूद भी आदित्य एल1 में ताप प्रतिरोधी टैक्नोलॉजी लगाई गई हैं।

Credit: ISRO

सूर्ययान के बाहरी हिस्से पर स्पेशल कोटिंग की गई है, जो सूर्य के प्रचंड ताप से बचाएगी।

Credit: ISRO

आदित्य एल1 में मजबूत हीड शील्ड और अन्य उपकरण भी लगाए गए हैं।

Credit: ISRO

जिसकी वजह से सूर्ययान को किसी भी नुकसान की संभावना काफी कम है।

Credit: ISRO

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं ISRO के लांच होने वाले नए मिशन, जानकर सीना गर्व से फूल जाएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें