IAF : दुश्मन पर कहर बनकर टूटेंगे पूर्वी कमान के ये जंगी जहाज

Dec 14, 2022

By: आलोक कुमार राव

शिलांग में है पूर्वी एयर कमान का मुख्यालय

भारतीय वायु सेना (IAF) की पांच कमानों में से एक पूर्वी एयर कमान का मुख्यालय शिलांग में है।

Credit: PTI

पूर्वोत्तर राज्यों की वायु सीमा की सुरक्षा

इस कमान के पास पूर्वोत्तर के सात राज्यों सहित पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा एवं झारखंड के हिस्सों में आसमान की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

Credit: PTI

चीन, नेपाल से लगती वायु सीमा पर नजर

इसके सुरक्षा के दायरे में तीन लाख वर्ग किलोमीटर से ज्यादा का इलाका है। पूर्वोत्तर में भारत की वायु सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी इसके पास है।

Credit: PTI

जोरहट एयरबेस पर AN-32, MI-17 तैनात

असम के जोरहट एयरबेस पर IAF के परिवहन विमान AN-32 और एमआई-17 हेलिकॉप्टर तैनात हैं।

Credit: PTI

अर्जन सिंह एयरबेस पर सी-130 J

बंगाल के अर्जन सिंह एयरबेस पर परिवहन विमान सी-130 जे को रखा गया है।

Credit: PTI

हल्का हेलिकॉप्टर ध्रुव भी

तेजपुर एयरबेस पर बहुउपयोगी हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को भी तैनात किया गया है।

Credit: PTI

छबुआ एयरबेस पर MI-8, MI-17

असम के छबुआ एयरबेस पर ही एमआई-8 एवं एमआई-17 हेलिकॉप्टर हैं।

Credit: PTI

हाशिमारा एयरबेस पर राफेल

पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर फ्रांस से आए राफेल लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया है।

Credit: PTI

तेजपुर एयरबेस पर ही सुखोई-30 MKI तैनात

असम के ही तेजपुर एयर फोर्स स्टेशन पर मल्टीरोल फाइटर जेट्स सुखोई-30 एमकेआई को भी रखा गया है।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चीनी सीमा LAC तो पाक सीमा क्यों कहलाती है LOC

ऐसी और स्टोरीज देखें