Dec 14, 2022
By: आलोक कुमार रावभारतीय वायु सेना (IAF) की पांच कमानों में से एक पूर्वी एयर कमान का मुख्यालय शिलांग में है।
इस कमान के पास पूर्वोत्तर के सात राज्यों सहित पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा एवं झारखंड के हिस्सों में आसमान की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
इसके सुरक्षा के दायरे में तीन लाख वर्ग किलोमीटर से ज्यादा का इलाका है। पूर्वोत्तर में भारत की वायु सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी इसके पास है।
असम के जोरहट एयरबेस पर IAF के परिवहन विमान AN-32 और एमआई-17 हेलिकॉप्टर तैनात हैं।
बंगाल के अर्जन सिंह एयरबेस पर परिवहन विमान सी-130 जे को रखा गया है।
तेजपुर एयरबेस पर बहुउपयोगी हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को भी तैनात किया गया है।
असम के छबुआ एयरबेस पर ही एमआई-8 एवं एमआई-17 हेलिकॉप्टर हैं।
पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर फ्रांस से आए राफेल लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया है।
असम के ही तेजपुर एयर फोर्स स्टेशन पर मल्टीरोल फाइटर जेट्स सुखोई-30 एमकेआई को भी रखा गया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स