Oct 23, 2023

रेड सिग्नल जंप कर जाए ट्रेन, तो कैसे बचेगी यात्रियों की जान?

प्रांजुल श्रीवास्तव

ट्रेन में हजारों लोग यात्रा करते हैं। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे की होती है।

Credit: Freepik/BCCL/istock

रेलवे लगातार अपने सिस्टम को इस तरह अपग्रेड कर रहा है कि हादसों को कम से कम किया जाए।

Credit: Freepik/BCCL/istock

अगर हादसा लोको पायलट की वजह से होता है, तो उस पर भी बड़ी कार्रवाई की जाती है।

Credit: Freepik/BCCL/istock

लेकिन यात्रा के दौरान अगर ट्रेन रेड सिग्नल को जंप कर जाए तो यात्रियों की जान कैसे बचेगी?

Credit: Freepik/BCCL/istock

अगर ऐसा सड़क पर किसी कार या अन्य वाहन से होता है, तो बड़ा हादसा होने का खतरा रहता है।

Credit: Freepik/BCCL/istock

ट्रेन का लोको पायलट भी जब रेड सिग्नल को जंप करता है तो बड़े एक्सीडेंट का खतरा होता है।

Credit: Freepik/BCCL/istock

हालांकि, ऐसा होते ही ट्रेन का इमरजेंसी सिस्टम लोको पायलट को आगाह कर देता है।

Credit: Freepik/BCCL/istock

इसके अलावा एंटी कॉलिजन डिवाइस भी इस परिस्थिति में इमरजेंसी ब्रेक अप्लाई कर देती है।

Credit: Freepik/BCCL/istock

वहीं ऐसा करने पर लोको पायलट पर भी बड़ी कार्रवाई होती है। उसे डिमोट भी कर दिया जाता है।

Credit: Freepik/BCCL/istock

Thanks For Reading!

Next: हिंदू होते हुए बीरबल ने इस धर्म को क्यों कर लिया था स्वीकार?