BRI का गर्दा उड़ाने आया भारत का IMEE, अभी से कसमसाने लगा चीन

Amit Mandal

Sep 12, 2023

जी-20 समिट में IMEE का ऐलान

दिल्ली में हुए जी-20 समिट के बीच इंडिया-मिडल ईस्ट-अमेरिका और यूरोप (IMEE) के बीच कॉरिडोर बनाने को लेकर समझौता हुआ है।

Credit: PTI

BRI के लिए चुनौती

इसे चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रोजेक्ट के लिए एक चैलेंज माना जा रहा है।

Credit: Twitter

चीन का डर आया सामने

इसे लेकर चीन का डर भी साफ दिख गया और इस कॉरिडोर को लेकर उसका पहला रिएक्शन सामने आया है।

Credit: PTI

भू-राजनीति का हथियार न बने

चीन ने कहा कि हम इस गलियारे का स्वागत करते हैं, लेकिन इसका लक्ष्य साझा विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना होना चाहिए। इसे भू-राजनीति का हथियार नहीं बनना चाहिए।

Credit: PTI

पीएम मोदी ने किया ऐलान

11 सितंबर 2023 को दिल्ली में इस पर सहमति बनी थी और फिर इंडिया-मिडल-ईस्ट यूरोप इकॉनमिक कॉरिडोर (IMEE-EC) का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था।

Credit: PTI

बड़े देश जुड़ेंगे

इसमें इटली, जर्मनी, अमेरिका, फ्रांस और यूरोपियन यूनियन को भी जोड़ने की तैयारी है। वहीं, इटली ने चीन के बीआरआई से निकलने की बात कहकर ड्रैगन को बड़ा झटका दिया है।

Credit: PTI

बढ़ेगा आर्थिक सहयोग

आने वाले समय में यह गलियारा भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक सहयोग का अहम माध्यम होगा।

Credit: PTI

2013 में लॉन्च हुआ BRI

विश्लेषकों का मानना है कि चीन के बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव को चुनौती देने वाला यह प्रोजेक्ट है। चीन ने बेल्ट ऐंड रोड प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग 2013 में की थी।

Credit: PTI-/-China-MInistry

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चांद-सूरज के बाद अब समुद्र की बारी, मिशन समुद्रयान की पहली फोटो देख दुनिया हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें