Aug 12, 2023

कश्मीर में भारत के इस एक्शन ने उड़ा दी पाक-चीन की नींद

Ramanuj Singh

पाकिस्तान और चीन से निपटने के लिए मिग 29 तैनात

भारत ने पाकिस्तानी और चीनी दोनों मोर्चों से खतरों से निपटने के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट पर उन्नत मिग-29 लड़ाकू विमानों (MiG 29 Fighter Jet) का एक स्क्वाड्रन तैनात किया है।

Credit: ANI/Twitter/commons-wikimedia

मिग 29 को उत्तर का रक्षक भी कहते हैं

मिग-29 लड़ाकू विमानों को 'उत्तर के रक्षक' के रूप में भी जाना जाता है।

Credit: ANI/Twitter/commons-wikimedia

पढ़ें आज की ताजा खबर

श्रीनगर में मिग 21 की जगह मिग 29 तैनात

मिग-29 ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर मिग -21 स्क्वाड्रन की जगह ले ली है जो पारंपरिक रूप से पाकिस्तान से खतरे को निपटेगा।

Credit: ANI/Twitter/commons-wikimedia

दुश्मनों से मुकाबला करने में सक्षम

मिग-29 इन सभी मानदंडों को पूरा करता है। जिसके कारण हम चीन और पाकिस्तान मोर्चों पर दुश्मनों से मुकाबला करने में सक्षम हैं।

Credit: ANI/Twitter/commons-wikimedia

हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम

अपग्रेड के बाद मिग-29 को बहुत लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों से भी लैस किया गया है।

Credit: ANI/Twitter/commons-wikimedia

दुश्मनों को विमानों को जाम करने में सक्षम

मिग-29 लड़ाकू विमानों को युद्ध के समय दुश्मन के विमानों की क्षमताओं को जाम करने की क्षमता भी प्रदान की गई है।

Credit: ANI/Twitter/commons-wikimedia

नाइट विजन चश्मे के साथ काम करने में सक्षम

मिग-29 उन्नत विमान रात में नाइट विजन चश्मे के साथ काम कर सकता है और हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता के कारण इसकी रेंज लंबी है।

Credit: ANI/Twitter/commons-wikimedia

जमीन पर मार करने वाले हथियार ले जाने में सक्षम

मिग-29 में हवा से जमीन पर मार करने वाले आयुध को भी शामिल किया है जो पहले नहीं था।

Credit: ANI/Twitter/commons-wikimedia

चीन से निपटने के लिए लद्धाख में तैनात किया था मिग 29

मिग-29 पहला विमान था जिसे 2020 के गलवान संघर्ष के बाद चीनी पक्ष से खतरे से निपटने के लिए लद्दाख सेक्टर में तैनात किया गया था।

Credit: ANI/Twitter/commons-wikimedia

Thanks For Reading!

Next: वो प्रधानमंत्री, जिन्होंने अपनी मां से झूठ बोला