Sep 29, 2024

दिल्ली एयरपोर्ट पर आ रही है देश की पहली Air Train

Ravi Vaish

​देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है​

दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है

Credit: wikimedia-commons

​देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का खासा बिजी रहने वाला एयरपोर्ट​

दिल्ली एयरपोर्ट देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का खासा बिजी रहने वाला एयरपोर्ट है

Credit: wikimedia-commons

​दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर खुशखबरी​

दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है

Credit: wikimedia-commons

​भारत की पहली एयर ट्रेन​

दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले समय में भारत की पहली एयर ट्रेन (India's First Air Train) चलेगी

Credit: wikimedia-commons

​कुछ ही मिनट में टी3 एवं टी2 तक पहुंच जायेंगे​

एयर ट्रेन की शुरुआत होने के बाद यात्री बिना जाम में फंसे कुछ ही मिनट में टी3 एवं टी2 तक पहुंच जायेंगे

Credit: wikimedia-commons

​कुल लंबाई 7.7 किलोमीटर होगी​

इस एयर ट्रेन के रूट की कुल लंबाई 7.7 किलोमीटर होगी

Credit: wikimedia-commons

​एयर ट्रेन केवल चार स्टॉप पर ही रूकेगी​

एयर ट्रेन चार स्टॉप टर्मिनल 1, टी2/3, एयरोसिटी और कार्गो सिटी पर रुकेगी

Credit: wikimedia-commons

हवा में चलने वाली मोनो रेल

एयर ट्रेन या तो पिलर और स्‍लैब के सहारे हवा में चलने वाली मोनो रेल होगी

Credit: wikimedia-commons

​ऑटोमैटिक पीपुल मूवर एयर ट्रेन​

या फिर जमीन पर चलने वाली ऑटोमैटिक पीपुल मूवर एयर ट्रेन हो सकती है

Credit: wikimedia-commons

​2027 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य​

इस प्रोजेक्ट को साल 2027 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

Credit: wikimedia-commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार में इस रूट पर भी चलेगी!

ऐसी और स्टोरीज देखें