Jan 6, 2024

भारत का पहला रोबोटिक तोप, जो कमांड मिलते ही उड़ा देता है दुश्मन के परखच्चे

शिशुपाल कुमार

टैंक का परीक्षण

भारत ने हाल ही में ऐसे टैंक का परीक्षण किया है, जो सेना का काम काफी आसान कर देगा

Credit: DRDO

करगिल में IAF का कारनामा

तोप का ट्रायल

कुछ दिनों से DRDO पोखरण फील्ड फारिंग रेंज में ऐसे तोप का ट्रायल कर रहा था, यह एकदम रोबोट की तरह है

Credit: lca_tejas_

ऑटोमेटिक तोप

इस तोप को माउंटेड गन सिस्टम कहा जाता है, यह तोप ऑटोमेटिक काम करता है, पुराने तोप की तरह नहीं

Credit: lca_tejas_

खुद ही करता है फायर

यह एकदम रोबोट की तरह है, खुद ही गोला निकालता है, खुद ही लोड करता है, खुद ही फायर करता है

Credit: manupubby

पुराने तोप से भिन्न

पहले किसी तोप को लोड करने में 6-8 लोगों की जरूरत पड़ती थी, लेकिन यह सारा काम यह खुद कर लेता है

Credit: BCCL

दुश्मनों के लिए घातक

इस तोप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह पहाड़ों के साथ मैदानों पर भी घातक साबित हो सकती है

Credit: SJha1618

कहां होंगे तैनात

इस तोप को पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा

Credit: strategicfront

क्या है रेंज

माउंटेड गन सिस्टम तोप की रेंज 45 km बताई जा रही है

Credit: kakarat2001

एक मिनट में 6 गोले

यह हर मिनट 6 गोले दाग सकता है, इस तोप का ट्रक 90 km/hr की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है

Credit: NewsIADN

Thanks For Reading!

Next: धरती और सूरज के बीच हवा में कैसे टिका रहेगा आदित्य एल-1?