हाथ से दागी जाने वाली वो मिसाइल, जिसके नाम से ही कांप जाता है पाकिस्तान

शिशुपाल कुमार

Nov 27, 2023

भारत को जल्द ही एक ऐसा मिसाइल मिलने जा रहा है, जिसे हाथ से ही दागा जा सकता है

Credit: wikipedia

तेजस-मार्क 2 की खासियत

इस मिसाइल का पुराना वर्जन पहले से ही भारत के पास है, अब इसका नया वर्जन खरीदने जा रहा है

Credit: canva

इस मिसाइल का नाम इग्ला-एस (Igla-S), जिसे रूस ने बनाया है

Credit: canva

इस मिसाइल को लॉन्च करना इतना आसान है कि इसे सिर्फ दो सैनिक, हाथों से दाग सकते हैं

Credit: wikipedia

इग्ला-एस एक वायु रक्षा प्रणाली है, जो कम दूरी से लड़ाकू विमान या हेलीकॉप्टर को मार सकता है

Credit: canva

यह क्रूज मिसाइलों और ड्रोन जैसे टारगेट की भी पहचान कर सकता है और उसे टर्मिनेट कर सकता है

Credit: canva

इस मिसाइल की मारक क्षमता छह किलोमीटर तक है

Credit: canva

नए हथियार 1990 के दशक की शुरुआत में सेना में शामिल की गई इग्ला मिसाइलों की जगह लेंगे

Credit: canva

भारत-रूस की नई डील के बाद इग्ला मिसाइल का उत्पादन देश में ही किया जाएगा

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चंद्रमा की तरह शांत नहीं है बल्कि ध्वनि उत्पन्न करता है सूर्य

ऐसी और स्टोरीज देखें