Mar 22, 2024
सर्वेक्षण में शामिल 143 देशों की सूची में अफगानिस्तान खुशहाल देशों की रैंकिंग में सबसे नीचे है। लेकिन भारत की स्थिति भी अच्छी नहीं है।
Credit: Unsplash
खुशहाली सूचकांक में भारत पिछले साल की तरह ही 126वें स्थान पर है। वहीं, भारत के पड़ोसी देश चीन 60वें, नेपाल 93वें, पाकिस्तान 108वें, म्यांमार 118वें, श्रीलंका 128वें और बांग्लादेश 129वें स्थान पर है।
Credit: Unsplash
हैरत की बात तो ये भी है कि महंगाई और अराजकता से जूझ रहा पाकिस्तान खुशहाल देशों की रैकिंग में भारत से आगे है।
Credit: Unsplash
भारत में बुजुर्ग पुरुषों में जीवन को लेकर संतुष्टि ज्यादा है, जबकि बुजुर्ग भारतीय महिलाएं बुजुर्ग पुरुषों की तुलना में कम खुश हैं।
Credit: Unsplash
भारत में शिक्षा का स्तर और जाति भी खुशहाली में बड़ी भूमिका है। कम पढ़े-लिखे और अनुसूचित जाति-जनजाति से आने वालों में खुशहाली का स्तर कम पाया गया है और इनकी देश में बड़ी आबादी है।
Credit: Unsplash
फिनलैंड ने लगातार सातवें साल दुनिया के सबसे खुशहाल देश का खिताब अपने नाम किया है. संयुक्त राष्ट्र की 'वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट' में उसे पहला स्थान मिला है।
Credit: Freepik
इस सूची में हर साल की तरह नॉर्डिक देशों का दबदबा कायम है। फिनलैंड के बाद डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन का नाम है।
Credit: Freepik
एक दशक से भी अधिक समय में पहली बार अमेरिका और जर्मनी 20 सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। अमेरिका 23वें और जर्मनी 24वें स्थान पर है। कनाडा 15वें, ब्रिटेन 20वें, और फ्रांस 27वें स्थान पर है।
Credit: Unsplash
Thanks For Reading!
Find out More