Dec 14, 2023
Credit: Twitter
एनएच 44 सड़क श्रीनगर से शुरू होती है और कन्याकुमारी में समाप्त होती है।
NH44 भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है, जो लगभग 3,745 किलोमीटर तक फैला हुआ है।
यह राजमार्ग उत्तर से दक्षिण दिशा में कई प्रमुख शहरों से गुजरता है और इससे 21 शहर आपस में जुड़े हैं।
इनमें श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, जलंधर, लुधियाना, अम्बाला, करनाल, सोनीपत, दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, झांसी शामिल हैं।
नागपुर, हैदराबाद, बंगलुरु, धर्मपुरी, सेलम, करूर, मदुरई, तिरूनेलवेली और कन्याकुमारी जैसे शहर भी शामिल हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स