Dec 28, 2024

अब अपनी कार से भारत से पहुंच जाएं थाईलैंड, ये है 3 देशों को जोड़ने वाला हाइवे

Ravi Vaish

हाइवे को लेकर तेजी से काम हो रहा है

भारत में हाइवे को लेकर तेजी से काम हो रहा है और इससे देश के कोने-कोने जुड़ रहे हैं

Credit: canva

भारत से थाईलैंड तक अपनी कार से!

वहीं इस दिशा में और आगे का भी काम हो रहा है अब आप भारत से थाईलैंड तक अपनी कार दौड़ाते हुए जा पायेंगे

Credit: canva

भारत, थाइलैंड और म्यांमार को जोड़ने वाला हाइवे

भारत, थाइलैंड और म्यांमार को जोड़ने वाला हाइवे पर तेजी से काम हो रहा है जिससे ये सब आपस में जुड़ जायेंगे

Credit: canva

इस सड़क के जरिये

यानी कहा जा सकता है कि इस सड़क के जरिये भारत से चलकर म्‍यांमार और थाईलैंड तक सीधे पहुंचा जा सकेगा

Credit: canva

IMT Highway

भारत, थाइलैंड और म्यांमार को जोड़ने वाले हाइवे (IMT Highway) को ट्राईलैटरल हाईवे कहा जा रहा है

Credit: canva

ये हाईवे चार लेन का होगा

इस हाइवे की लंबाई करीब 1,400 किलोमीटर होगी, ये हाईवे चार लेन का होगा जिसमें सड़क के दोनों तरफ 2-2 लेन होंगीं

Credit: canva

म्‍यांमार के रास्‍ते थाईलैंड के मे-सोट तक जाएगा

ये हाईवे भारत के मोरेह जो असम में है, से निकलकर म्‍यांमार के रास्‍ते थाईलैंड के मे-सोट तक जाएगा, ये अटल बिहारी वाजपेयी की ड्रीम प्रोजेक्ट था

Credit: canva

क्रॉस बॉर्डर एग्रीमेंट के जरिये

वहीं क्रॉस बॉर्डर एग्रीमेंट के जरिये भारतीय नागरिकों को इन दोनों देशों में आने-जाने की छूट दी जाएगी, ऐसा कहा जा रहा है

Credit: canva

भारतीय को तीनों देशों में वाहन ले जाने की छूट

इसमें भारतीय को तीनों देशों में वाहन ले जाने और ड्राइव करने की छूट मिलेगी, खास ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी हो सकते हैं

Credit: canva

नए मोटर नियम बनाए जाएंगे

म्‍यांमार और थाईलैंड के बीच सड़क तैयार होने के बाद नए मोटर नियम बनाए जाएंगे

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: जब दौड़ेगी कश्मीर में वंदे भारत एक्सप्रेस, रो पडे़गा पाकिस्तान, कभी नहीं भरेगा जख्म