उधर चांद पर पहुंचा भारत, इधर धरती पर आने लगे एलियन? हिन्दुस्तान की सीमा में दिखा UFO

शिशुपाल कुमार

Nov 20, 2023

भारत की सीमा में 19 नवंबर को एक UFO देखा गया, यह काफी देर तक जासूसी करते रहा!

Credit: AdityaRajKaul

UFO को लेकर IAF अलर्ट

भारत ने हाल में चांद फतह किया है, सूर्य की ओर भी सैटेलाइट भेजा है

Credit: isro

ऐसे में मणिपुर की राजधानी इंफाल के हवाईअड्डे पर UFO देखा जाना, खतरे की घंटी है

Credit: SouleFacts

कहीं ऐसा तो नहीं कि एलियन सही में हैं और अब धरती पर आने की कोशिश कर रहे हैं

Credit: pixabay

19 नवंबर 2023 को इंफाल हवाईअड्डे के पास UFO दिखा, जिसके बाद उड़ानों को रोक दिया गया

Credit: AdityaRajKaul

वायुसेना अलर्ट मोड में आ गई और अपने दो खतरनाक लड़ाकू विमान राफेल को UFO के पीछे भेज दिया

Credit: VivekSi85847001

राफेल के हवा में उड़ते ही UFO गायब हो गया, राफेल को आसमान में कुछ नहीं दिखा

Credit: pixabay

UFO को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है

Credit: pixabay

दुनिया भर में UFO और एलियंस को लेकर कई दावे हैं, लेकिन पुष्टि आज तक नहीं हो पाई है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं अकबर के नवरत्नों के असली नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें