Apr 13, 2025
भारत का इतिहास बेहद पुराना और समृद्धशाली है और ये अपने आप में कई अच्छी और खराब यादों को समेटे हुए है
Credit: wikimedia/canva
भारत पर मुगलों का लंबा शासन रहा और कई मुगल बादशाहों ने यहां पर राज किया
Credit: wikimedia/canva
इतिहासकारों के मुताबिक मुगल बादशाह फर्रुखसियर ने अपने शासन में एक बेहद ही गलत निर्णय लिया जिसकी कीमत भारत की लंबी गुलामी के रूप में चुकानी पड़ी
Credit: wikimedia/canva
फर्रुखसियर जहांदार शाह का भतीजा था उसने सैय्यद बंधुओं की मदद से 1713 में जहांदार शाह को पदच्युत कर मुगल सम्राट की गद्दी हासिल की
Credit: wikimedia/canva
इतिहासकारों के मुताबिक मुगल बादशाह फर्रुखसियर ने 1713 से 1719 तक शासन किया, इस दौरान उसने एक बेहद ही गलत फैसला किया
Credit: wikimedia/canva
साल 1717 में मुगल बादशाह फर्रुखसियर ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार की इजाजत दी, फर्रुखसियर का ये गलत फैसला भारत के इतिहास को बदलने वाला था
Credit: wikimedia/canva
इतिहासकार बताते हैं कि उसने ईस्ट इंडिया कंपनी को बिना किसी टैक्स के कारोबार करने का आदेश दे दिया
Credit: wikimedia/canva
इतिहासकारों के मुताबिक ईस्ट इंडिया कंपनी मुगल बादशाह को इसके बाद में महज 3 हजार रुपए सालाना देती थी
Credit: wikimedia/canva
मुगल बादशाह फर्रुखसियर के इस फरमान ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों में टैक्स फ्री व्यापार करने की अनुमति दे दी जिसके बाद अंग्रेज फैलते ही गए नतीजा भारत की गुलामी की नींव पड़ गई
Credit: wikimedia/canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स