खतरनाक मोड़ पर सूर्ययान, अब स्पीड पर ब्रेक

शिशुपाल कुमार

Dec 27, 2023

सबसे कठिन चरण

भारत का सूर्ययान यानि कि आदित्य एल 1 अब सबसे कठिन चरण में एंट्री कर चुका है

Credit: isro

रच देगा इतिहास

आदित्य एल 1 अगर इस चरण में सफल रहा तो भारत का पहला सूर्य मिशन सफल होगा और इसरो एक और इतिहास रच देगा

Credit: isro

पाकिस्तान का असली चेहरा

15 लाख KM दूर

धरती से लगभग 1.5 मिलियन (15 लाख) किलोमीटर की दूरी तय कर अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचने वाला है

Credit: isro

हेलो कक्षा में एंट्री को तैयार

आदित्य एल1 पृथ्वी और सूर्य के बीच गुरुत्वाकर्षण संतुलन के बिंदु, L1 के आसपास हेलो कक्षा में एंट्री करने को तैयार है

Credit: isro

काउंटडाउन शुरू

आदित्य एल 1 का हालो ऑरबिट में एंट्री के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है

Credit: isro

स्पीड पर नियंत्रण

हेलो ऑर्बिट में प्रवेश करने के लिए आदित्य एल 1 को अपना प्रक्षेप पथ और स्पीड दोनों को बनाए रखना होगा

Credit: isro

इंजन करना होगा दोबारा चालू

जब सूर्ययान एल1 बिंदु पर पहुंचेगा, तो इसरो, इंजन को एक बार फिर से चालू करेगा ताकि यह आगे न बढ़ सके

Credit: isro

एल1 से नजर

एक बार जब यह उस बिंदु पर पहुंच जाएगा तो यह इसके चारों ओर घूमने लगेगा और एल1 पर फंस जाएगा

Credit: isro

5 साल तक सूर्य पर नजर

यहां से यह अगले पांच वर्षों तक सूर्य पर होने वाली विभिन्न घटनाओं का पता लगाने में मदद करेगा

Credit: isro

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का एकमात्र शापित गांव, एक रात में ही गायब हो गए थे 5 हजार लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें