Jun 9, 2023

जिस बैलिस्टिक मिसाइल के नाम से कांप जाता है चीन, उसका भारत ने किया परीक्षण

शिशुपाल कुमार

चीन के साथ तनातनी के बीच भारत ने अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है

Credit: ANI

अग्नि प्राइम को Agni-P के नाम से भी बुलाया जाता है और इसकी रेंज 2000 किलोमीटर है

Credit: PIB

अग्नि सीरीज की मिसाइलों से चीन खौफ में रहता है और कई बार विरोध जता चुका है

Credit: AP

इस मिसाइल पर मल्टीपल इंडेपेंडटली टारगेटेबल रीएंट्री व्हीकल (MIRV) वॉरहेड लगा सकते हैं

Credit: pib

MIRV यानी एक ही मिसाइल से कई टारगेट्स पर हमला किया जा सकता है

Credit: BCCL

यह मिसाइल उच्च तीव्रता वाले विस्फोटक, थर्मोबेरिक या परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है

Credit: ANI

मिसाइल पर 1500 से 3000 किलोग्राम वजन के वॉरहेड लगाए जा सकते हैं

Credit: drdo

इस मिसाइल को चीन के डीएफ-12डी और डीएफ-26बी मिसाइलों का जवाब माना जा रहा है

Credit: BCCL

यह मिसाइल सभी मानकों पर खड़ी उतरी है और इसे जल्द ही सेना में शामिल किया जा सकता है

Credit: pib

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन में जनरल डिब्बों को शुरू या आखिरी में ही क्यों लगाया जाता है?

ऐसी और स्टोरीज देखें