Nov 29, 2022

Train की पटरी पर लगा ये Box ऐसे बचाता है पैसेंजर्स की जान

रवि वैश्य

बहुत सी चीजों पर गौर नहीं

Train से सफर करते वक्त आपने एक ऐसी ही चीज देखी होगी जिसके बारे में जानकारी नहीं होगी

Credit: istock

ये आलमारी जैसे बॉक्स?

रेल यात्रा के दौरान आपने देखा होगा कि छोटे अलमारी जैसे बॉक्स रेल ट्रैक पर लगे होते हैं

Credit: YOU-TUBE

काम आखिर है क्या?

रेलवे विभाग पटरियों के किनारे बॉक्स लगाकर ट्रैक पर नजर रखता है ताकि संभावित रेल दुर्घटनाओं को रोका जा सके

Credit: YOU-TUBE

Axle Counter Box कहते हैं

ये बॉक्स आपको हर तीन से पांच किलोमीटर की दूरी पर या इससे थोड़ी सी और ज्यादा डिस्टेंस पर देखने के मिल जाएंगे

Credit: You-Tube

यात्रियों की सुरक्षा के लिए

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सिंपल सा दिखने वाला बॉक्स दरअसल Passengers Safety के लिए लगा होता है

Credit: istock

axle को करता है काउंट

जैसा कि इसके नाम एक्सल काउंटर बॉक्स से ही जाहिर हो रहा है कि ये ट्रेन के axle को गिनता है

Credit: YOU-TUBE

एक स्टोरेज डिवाइस

इस बॉक्स के अंदर एक स्टोरेज डिवाइस लगी होती है जो सीधे ट्रेन की पटरी से जुड़ी होती है

Credit: YOU-TUBE

बेहद सरलता के साथ

ये दो पहियों के बीच एक्सेल की गिनती कर बताता है कि आखिर कोई कोच कहीं ट्रेन से अलग तो नहीं हो गया है

Credit: YOU-TUBE

Train को रोकने का काम

अगर ट्रेन से कुछ डिब्बे अलग हो जाते हैं तो इस स्थिति में यह ट्रेन को रोकने का काम करता है

Credit: istock

तुरंत रोका जाता है Train को

ये खतरे के समय या कोई दिक्कत होने पर कंट्रोल रूम में सिग्नल भेजता है, जिससे रेलवे तुरंत उचित कदम उठाती है

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Maths Tricks: आसान तरीके से समझें नंबर सिस्टम