Aug 16, 2023

डीजल-इलेक्ट्रिक छोड़िए, देश में अब चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन, ये 8 रूट तय

Amit Mandal

हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज

भारतीय रेलवे ने लंबे अध्ययन के बाद अपनी 'हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज' (Hydrogen for Heritage) योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।

Credit: AP

पहाड़ी पटरियों पर पर्यटक ट्रेनों में इस्तेमाल

इसके तहत रेलवे विरासत वाली पहाड़ी पटरियों पर पर्यटक ट्रेनों में ईंधन के तौर पर हाइड्रोजन का इस्तेमाल करेगा।

Credit: iStock

अपनी तरह की पहली पहल

अपनी तरह के इस पहले पर्यावरण-फ्रेंडली लक्ष्य को हासिल करने के लिए रेलवे ने तैयार शुरू कर दी है।

Credit: iStock

पहाड़ी इलाकों के लिए प्रोजेक्ट

रेलवे ने पर्यटन की संभावना वाले पर्यावरण के नजरिए से संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में रेलवे मार्गों पर हाइड्रोजन ट्रेनों का अधिग्रहण और संचालन करने की योजना बनाई है।

Credit: iStock

पायलट प्रोजेक्ट तैयार

एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उत्तर रेलवे के जिंद-सोनीपत खंड पर ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ रेक तैयार करने की योजना बनाई गई है। इसमें 111.83 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Credit: iStock

80 करोड़ रुपये प्रति ट्रेन की लागत

रेलवे ने 80 करोड़ रुपये प्रति ट्रेन की अनुमानित लागत और 70 करोड़ रुपये प्रति रूट के ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत से 35 हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव दिया है।

Credit: AP

पहले प्रोटोटाइप का फील्ड परीक्षण जून 2024 से

हाल ही में लोकसभा में पेश रिपोर्ट में कहा गया है, पहले प्रोटोटाइप का फील्ड परीक्षण जून 2024 से शुरू होगा।

Credit: iStock

​इन 8 हेरिटेज रूट पर 35 ट्रेनें चलेंगी

रोलिंग स्टॉक प्रोग्राम 2023-24 में आठ हेरिटेज रूट के लिए 35 ट्रेन-सेट रेक को मंजूरी दी गई है। इनमें से प्रत्येक में छह कारें हैं। ये रूट हैं- माथेरान हिल रेलवे दार्जिलिंग हिमालय रेलवे कालका शिमला रेलवे कांगड़ा घाटी बिलमोरा वाघई पातालपानी कालाकुंड नीलगिरि पर्वतीय रेलवे मारवाड़-गोरम घाट रेलवे

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बड़े मन से ये चीजें खाते हैं अमित शाह, जानिए उनकी फेवरेट डिश

ऐसी और स्टोरीज देखें