Dec 24, 2024

मैसूर का शेर कहा जाने वाला वो सुल्तान, जिसने की थी रॉकेट की खोज

Shishupal Kumar

आज जिस रॉकेट को आधुनिक हथियार माना जाता है, मिसाइल टेक्नोलॉजी जिस पर आधारित है

Credit: canva

स्पेस रॉकेट जिस विज्ञान पर काम करता है, उसकी खोज भारत के एक बहादुर सुल्तान ने की थी

Credit: wikimedia-commons

शेर-ए-मैसूर या मैसूर का शेर कहे जाने वाले टीपू सुल्तान ने ही आज के रॉकेट की खोज की थी

Credit: wikimedia-commons

टीपू सुल्तान में साल 1780 में ब्रिटिश फौज पर हमला करने के लिए रॉकेटों का इस्तेमाल किया था

Credit: wikimedia-commons

साल 1792 में, उन्होंने अंग्रेज सेना के खिलाफ लोहे के रॉकेटों का इस्तेमाल किया था

Credit: wikimedia-commons

टीपू सुल्तान को दुनिया का पहला मिसाइलमैन भी कहा जाता है

Credit: wikimedia-commons

उनके युद्ध में इस्तेमाल किए इस रॉकेट की तस्वीर आज भी नासा मुख्यालय में मौजूद है

Credit: twitter/-wikimedia-commons

तब टीपू सुल्तान के रॉकेट 2 किलोमीटर तक मार कर सकते थे

Credit: wikimedia-commons

बाद में यूरोप समते तमाम देशों ने टीपू के रॉकेट की नकल कर आधुनिक रॉकेट का निर्माण किया

Credit: wikimedia-commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है भारत का सबसे खतरनाक रेलवे रूट, खिड़की से बाहर देखा तो हिल जाएगा तन-बदन

ऐसी और स्टोरीज देखें