Aug 20, 2023

इन्होंने संभाली देश की कमान, सबसे लंबा इनका रहा था कार्यकाल

प्रांजुल श्रीवास्तव

जवाहरलाल नेहरू

जवाहरलाल नेहरू का कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक रहा। वे 16 साल 286 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहे।

Credit: Social-Media

लाल बहादुर शास्त्री

लाल बहादुर शास्त्री का कार्यकाल 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक रहा। वे 1 साल 216 दिन के लिए प्रधानमंत्री रहे।

Credit: Social-Media

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

इंदिरा गांधी

इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। उनका पहला कार्यकाल 11 साल 59 दिन का रहा। दोबारा वह 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक पीएम रहीं।

Credit: Social-Media

मोरार जी देसाई

मोरारजी देसाई 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक प्रधानमंत्री रहे। उनका कार्यकाल 2 साल 126 दिन का रहा।

Credit: Social-Media

चौधरी चरण सिंह

चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक पीएम रहे। उनका कार्यकाल 170 दिन का रहा।

Credit: Social-Media

राजीव गांधी

राजीव गांधी 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक प्रधानमंत्री रहे। वह 5 साल 32 दिन के पीएम रहे।

Credit: Social-Media

वीपी सिंह

चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक यानी 223 दिन तक प्रधानमंत्री रहे।

Credit: Social-Media

चंद्रशेखर

चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक यानी 223 दिन तक प्रधानमंत्री रहे।

Credit: Social-Media

नरसिम्हा राव

नरसिम्हा राव 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक प्रधानमंत्री रहे। वह 4 साल 330 दिनों तक कार्यकाल में रहे।

Credit: Social-Media

अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी का पहला कार्यकाल 16 दिनों का रहा। दोबारा वह 19 मार्च 1998 को प्रधानमंत्री बने, उनका कार्यकाल 22 मई 2004 तक यानी 6 साल 64 दिन का रहा।

Credit: Social-Media

एचडी देवगौड़ा

एचडी देवगौड़ा 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उनका कार्यकाल 324 दिन का रहा।

Credit: Social-Media

इंद्रकुमार गुजराल

इंद्रकुमार गुजराल 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक यानी 332 दिन के लिए पीएम रहे।

Credit: Social-Media

मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह 22 मई 2004 से 17 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उनका कार्यकाल 10 साल 4 दिन का रहा।

Credit: Social-Media

नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 से देश के प्रधानमंत्री हैं। यह उनका दूसरा कार्यकाल है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कैसे बना 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस? भारत में पहली बार हुआ ऐसा