Dec 18, 2022

​इस शख्स ने खरीदी देश की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

किशोर जोशी

सबसे महंगी कार

हैदराबाद के एक बिजनेसमैन नासिर खान ने इतनी महंगी कार खरीदी है, जो मुकेश अंबानी या गौतम अडानी के पास भी नहीं है।

Credit: iStock

इतनी है कार की कीमत

नासिर ने मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram

इतनी पावर कर सकता है जनरेट

इस कन्वर्टिबल कार में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 765 PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

Credit: Instagram

यहां ली डिलीवरी

नसीर खान ने हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस होटल में भारत की सबसे मंहगी सुपरकार की डिलीवरी ली

Credit: iStock

लग्जरी कारों के शौकीन हैं नासिर

नासिर के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है जिसमें रोल्स रॉयस, फरारी, मर्सिडीज, फोर्ड मस्टंग, लेम्बोर्गिनी भी शामिल हैं।

Credit: Instagram

कई खूबियों से है लैस

यह कार कई विशेषताओं से लैस है और 7 सेकेंड में 200km/h की स्पीड पकड़ सकती है तथा इसमें आसमान की तरफ खुलने वाले दरवाजे हैं।

Credit: iStock

सोशल मीडिया पर करते रहते हैं पोस्ट

नासीर खान खुद को कार कलेक्टर और व्यवसायी बताते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कई कारों की फोटोज नहीं हैं।

Credit: Instagram

नसीर ने कही ये बात

नसीस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,'घर में आपका स्वागत है मैकलेरन 765एलटी स्पाइडर इस ब्यूटी की डिलीवरी लेने के लिए क्या राजसी जगह है!'

Credit: iStock

बाइक्स के भी शौकीन हैं नासीर

नासीर को महंगे कारों और महंगी बाइक्स के शौकीन हैं और उनकी तस्वीरें को अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: 20 लाख की है इस भारतीय ट्रेन की टिकट, अंदर का नजारा देख रह जाएंगे दंग