Dec 18, 2022
हैदराबाद के एक बिजनेसमैन नासिर खान ने इतनी महंगी कार खरीदी है, जो मुकेश अंबानी या गौतम अडानी के पास भी नहीं है।
Credit: iStock
नासिर ने मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।
Credit: Instagram
इस कन्वर्टिबल कार में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 765 PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
Credit: Instagram
नसीर खान ने हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस होटल में भारत की सबसे मंहगी सुपरकार की डिलीवरी ली
Credit: iStock
नासिर के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है जिसमें रोल्स रॉयस, फरारी, मर्सिडीज, फोर्ड मस्टंग, लेम्बोर्गिनी भी शामिल हैं।
Credit: Instagram
यह कार कई विशेषताओं से लैस है और 7 सेकेंड में 200km/h की स्पीड पकड़ सकती है तथा इसमें आसमान की तरफ खुलने वाले दरवाजे हैं।
Credit: iStock
नासीर खान खुद को कार कलेक्टर और व्यवसायी बताते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कई कारों की फोटोज नहीं हैं।
Credit: Instagram
नसीस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,'घर में आपका स्वागत है मैकलेरन 765एलटी स्पाइडर इस ब्यूटी की डिलीवरी लेने के लिए क्या राजसी जगह है!'
Credit: iStock
नासीर को महंगे कारों और महंगी बाइक्स के शौकीन हैं और उनकी तस्वीरें को अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More