Jan 7, 2025

ये है भारत की सबसे पुरानी ट्रेन, 158 साल बाद भी दौड़ रही शान से

Amit Mandal

कालका मेल सबसे पुरानी

भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेन कालका मेल है। आइए जानते हैं कालका मेल से जुड़ी दिलचस्‍प बातों के बारे में।

Credit: Wikimedia/Railways

158 साल पुरानी ट्रेन

इसे चलते हुए 158 साल पूरे हो चुके हैं। यह ट्रेन कोलकाता के हावड़ा को हरियाणा में पंचकुला के कालका से जोड़ती है।

Credit: Wikimedia/Railways

1866 में चलनी शुरू हुई

कालका मेल सन 1866 में कलकत्ता और दिल्ली के बीच चलनी शुरू हुई थी। फिर 1891 में इसे दिल्ली से लेकर कालका तक बढ़ाया गया।

Credit: Wikimedia/Railways

अंग्रेजों के जमाने की सबसे मशहूर ट्रेन

अंग्रेजों के समय की यह सबसे मशहूर ट्रेन थी। कोलकाता से शिमला तक जाने के लिए अंग्रेजों ने इस ट्रेन को खास तौर पर चलाया।

Credit: Wikimedia/Railways

शिमला जाने की ट्रेन

उस समय अंग्रेजों ने कोलकाता को राजधानी बना रखा था। लेकिन गर्मी से बचने के लिए उन्‍होंने शिमला को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया।

Credit: Wikimedia/Railways

तीन बार बदला गया नाम

अब तक इस ट्रेन का नाम तीन बार बदल चुका है। शुरुआत में इसका नाम ईस्‍ट इंडिया रेलवे मेल रखा गया था। फिर इसका नाम बदलकर कालका मेल किया गया।

Credit: Wikimedia/Railways

नेताजी सुभाषचंद्र बोस हुए थे गुम

जानकारी के मुताबिक, 18 जनवरी 1941 को अंग्रेजों को चकमा देकर नेताजी इस ट्रेन से धनबाद जिले के गोमो जंक्‍शन से निकले थे और गुम हो गए थे।

Credit: Wikimedia/Railways

अब नेताजी एक्सप्रेस

2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर इस ट्रेन का नाम बदलकर हावड़ा कालका मेल के बजाय नेताजी एक्सप्रेस रख दिया गया।

Credit: Wikimedia/Railways

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मदिरा के नशे में डूबा रहता था यह मुगल राजा, नहीं था राज-पाट का फिक्र

ऐसी और स्टोरीज देखें