Nov 2, 2023

भारत की इकलौती नदी, जो पहाड़ से निकलती तो है लेकिन समुद्र में नहीं मिलती

प्रांजुल श्रीवास्तव

हमारे भारत देश में 400 से भी ज्यादा नदियां हैं।

Credit: Freepik

आज की ताजा खबर

इन नदियों को देश की जीवन रेखा कहा जाता है। अर्थव्यवस्था में भी इनका खास योगदान है।

Credit: Freepik

भूकंप की वजह

आम तौर पर नदियां पहाड़ों से निकलती हैं और लंबा रास्ता तय करते हुए समुद्र में मिल जाती है।

Credit: Freepik

यहां हम ऐसी नदी की बात करेंगे जो पहाड़ से निकलती तो है लेकिन समुद्र में नहीं मिलती।

Credit: Freepik

सुनने में भले ही अजीब हो, लेकिन राजस्थान में एक ऐसी नदी बहती है।

Credit: Freepik

राजस्थान के अजमेर से निकलने वाली 'लूनी नदी' एकमात्र ऐसी नदी है, जो समुद्र में नहीं मिलती।

Credit: Freepik

इस नदी का उद्गम अरावली की पहाड़ियों से होता है और यह कुल 495 किलोमीटर लंबी है।

Credit: Freepik

खास बात यह है कि बाड़मेर तक नदी का पानी मीठा होता है और इसके आगे पानी खारा हो जाता है।

Credit: Freepik

यह नदी बाड़मेर होते हुए गुजरात के कच्छ तक पहुचंती है और वहीं कच्छ के रण में मिल जाती है।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: वो शख्स जिसने दाऊद इब्राहिम को डॉन बना दिया