Nov 14, 2023
Credit: PTI
भारतीय रेल के सबसे छोटे रूट की कुल लंबाई 3 किलोमीटर है।
रेलवे का ये सबसे छोटा रूट नागपुर और अजनी के बीच है।
Credit: TwitterAlstom-India
भारत में किसी भी दो रेलवे स्टेशनों के बीच 3 किलोमीटर से कम दूरी नहीं है।
नागपुर और अजनी के बीच 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए भी कई लोग ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं।
इस ट्रेन से नागपुर और अजनी के बीच 8 से 9 मिनट में यात्रा पूरी हो जाती है।
फर्स्ट क्लास का किराया 1145 रुपये है।
थर्ड एसी का किराया 500 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 750 रुपये है.
इस यात्रा के लिए जनरल क्लास का किराया 60 रुपये है, स्लीपर क्लास का किराया 175 रुपये।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स