Jan 27, 2023
बागेश्वर धाम मंदिर एक पुराना चमत्कारिक मंदिर है। यह छतरपुर के पास बागेश्वर धाम में स्थित है।
Credit: Timesnow Hindi
कई हिस्सो में बंटा है बागेश्वर धाम मंदिर, मंदिर के केंद्र में बाला जी के रूप में हनुमान जी विराजमान हैं।
Credit: Timesnow Hindi
मंदिर के पुजारी प्रदीप शास्त्री का कहना है कि यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
Credit: Timesnow Hindi
मंदिर परिसर के अंदर कई चमत्कारिक चीजें मौजूद हैं। लाल कपड़े में भक्त नारियल बांधते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
बागेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव का मंदिर भी है। यहां शिवलिंग विराजमान है।
Credit: Timesnow Hindi
मंदिर में पिशाच सरकार वृक्ष है। इस वृक्ष में लोगों की बहुत आस्था है।
Credit: Timesnow Hindi
राम दरबार में लोगों की समस्या सुनते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री।
Credit: Timesnow Hindi
अपनी समस्यायों से छुटकारा पाने के लिए हर रोज बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भगवान बालाजी का दरबार लगाते हैं और अनजान लोगों को उनके नाम से बुलाते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More