Jan 27, 2023

अंदर से इतना भव्य है बागेश्वर धाम, पिशाच सरकार वृक्ष की अपनी है कहानी

Alok Rao

छतरपुर में है यह मंदिर

बागेश्‍वर धाम मंदिर एक पुराना चमत्‍कारिक मंदिर है। यह छतरपुर के पास बागेश्‍वर धाम में स्थित है।

Credit: Timesnow Hindi

कई हिस्सों में बंटा है बागेश्वर धाम

कई हिस्सो में बंटा है बागेश्वर धाम मंदिर, मंदिर के केंद्र में बाला जी के रूप में हनुमान जी विराजमान हैं।

Credit: Timesnow Hindi

मंदिर में लोगों की आस्था

मंदिर के पुजारी प्रदीप शास्त्री का कहना है कि यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Credit: Timesnow Hindi

लाल कपड़े में नारियल बांधा जाता है

मंदिर परिसर के अंदर कई चमत्कारिक चीजें मौजूद हैं। लाल कपड़े में भक्त नारियल बांधते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

भगवान शिव का मंदिर भी

बागेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव का मंदिर भी है। यहां शिवलिंग विराजमान है।

Credit: Timesnow Hindi

मंदिर में पिशाच सरकार वृक्ष

मंदिर में पिशाच सरकार वृक्ष है। इस वृक्ष में लोगों की बहुत आस्था है।

Credit: Timesnow Hindi

लोगों की समस्या सुनते हैं धीरेंद्र शास्त्री

राम दरबार में लोगों की समस्या सुनते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री।

Credit: Timesnow Hindi

हर रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं

अपनी समस्यायों से छुटकारा पाने के लिए हर रोज बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

बालाजी का दरबार लगाते हैं धीरेंद्र शास्‍त्री

आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री भगवान बालाजी का दरबार लगाते हैं और अनजान लोगों को उनके नाम से बुलाते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: एक साल में 9 हजार से ज्यादा स्कूली लड़कियां हुईं प्रेग्नेंट, चौंकाने वाला आंकड़ा