Mar 13, 2023
प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं और उनका कैडर उत्तर प्रदेश है। वह राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हैं।
Credit: Timesnow Hindi
स्वभाव से शांत नजर आने वाले प्रशांत कुमार की शख्सियत बहुत मजबूत है। उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था को बखूबी संभाला है।
Credit: Timesnow Hindi
इनके नाम से अपराधी भी कांपते हैं इसीलिए इन्हें रियल सिंघम कहा जाता है।
Credit: Timesnow Hindi
यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पद संभालने से पहले प्रशांत कुमार मेरठ जोन के एडीजी थे। वह मेरठ रेंज के डीआईजी भी रह चुके हैं।
Credit: Timesnow Hindi
इसी दौरान कांवड़यात्रा में कावंड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाकर प्रशांत कुमार चर्चा में आ गए थे।
Credit: Timesnow Hindi
बिहार के रहने वाले प्रशांत कुमार का आईपीएस में चयन 1990 में तमिलनाडु कैडर में हुआ था। लेकिन 1994 में यूपी कैडर में ट्रांसफर हो गए।
Credit: Timesnow Hindi
जनवरी 2021 में उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया था जिसके बाद वह फिर चर्चा में आ गए थे।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More