Feb 19, 2023
रचिता जुयाल बताती है कि किस तरह से वो सोशल वर्कर यशस्वी जुयाल से मिलीं थी। पहली नजर में प्यार हुआ और फिर शादी रचा ली।
rachitajewelofficial
रचिता बताती है कि सोशल वर्क में उनकी भी दिलचस्पी है। जब वो लाइक माइंड यशस्वी से मिलीं तो उन्हें लगा कि इससे बेहतर लाइफ पार्टनर नहीं हो सकता।
2022 में रचिता जुयाल ने शादी की थी। उनके पति सोशल वर्कर, फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर राघव जुयाल के भाई हैं।
रचिता बताती हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई। उनके बात ,सोच और व्यवहार से वो प्रभावित हुईं।
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने पति से क्या सीखा तो जवाब था कि वो कभी किसी के बारे में खराब बात नहीं बोलते, सबको महत्व देते हैं।
रचिता बताती हैं कि लड़के आमतौर पर जंगली ही होते हैं। लेकिन उससे भी सीखने में भी मदद मिलती है। कभी कभी अव्यवस्थित होकर भी रहना चाहिए।
रचिता जुयाल ने साल 2015 में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास की थी।
रचिता के पिता का भी पुलिस विभाग से नाता रहा है। वो बताती हैं कि पिता जी की प्रेरणा से ही पुलिस सेवा में जाने की ख्याल आया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स