Jan 13, 2025

इतिहास रचने के बेहद करीब ISRO,कामयाबी एलीट क्लब में कर देगी शामिल

Alok Rao

इतिहास रचने वाला है ISRO

स्पेस में भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) इतिहास बनाने के करीब पहुंच गई है।

Credit: Istock

अभी अमेरिका, रूस, चीन के पास तकनीक

स्पेस डॉकिंग की अभी यह काबिलियत अमेरिका, रूस और चीन के पास है।

Credit: Istock

स्पेस में करीब आए दो सैटेलाइट

अंतरिक्ष में दो उपग्रहों को एक पास लाने में इसरो कामयाब हो गया है।

Credit: Istock

एलीट क्लब में हो जाएगा शामिल

दो उपग्रहों को आपस में जोड़ने में इसरो यदि सफल हो जाता है तो वह एलीट क्लब में आ जाएगा।

Credit: Istock

अन्य मिशन के लिए काफी उपयोगी

यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और चांद पर अंतरिक्ष यात्री उतारने में काफी उपयोगी होगा।

Credit: Istock

30 दिसंबर को भेजे गए दो उपग्रह

श्री हरिकोटा से दो उपग्रहों स्पेडेक्स-ए एवं स्पेडेक्स बी को 30 दिसंबर को अंतरिक्ष में भेजा गया।

Credit: Istock

दो उपग्रहों को आपस में जोड़ा जाता है

डॉकिंग का मतलब होता है, स्पेस में दो उपग्रहों को आपस में जोड़ना।

Credit: Istock

नासा ने जारी की तस्वीर

इन दोनों उपग्रहों के करीब आने की तस्वीर नासा ने जारी की है।

Credit: Istock

dock 9

Credit: Istock

दुनिया भर की नजर

इसरो के इस मिशन पर दुनिया भर की नजरें लगी हुई हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कहां से भागकर भारत आया था बाबर, जिसने डाली थी मुगल साम्राज्य की नींव