Dec 21, 2024
एक साथ दो अंतरिक्षयान, इसरो का स्पेस में नया धमाका
Shishupal Kumarभारतीय अंतरिक्ष एजेंसी 2024 के जाते-जाते एक और धमाके की तैयारी में है
और ये तैयारी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि एक साथ दो अंतरिक्ष यान भेजने की है
PSLV-C60 के साथ लॉन्च होने वाला इसरो का SpaDeX मिशन
दो छोटे अंतरिक्ष यान का उपयोग करके अंतरिक्ष में डॉकिंग का प्रदर्शन करेगा
यह अभूतपूर्व तकनीक भविष्य के चंद्र मिशनों,
भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (बीएएस) के निर्माण और बहुत कुछ के लिए महत्वपूर्ण है,
भारत का लक्ष्य अंतरिक्ष डॉकिंग क्षमताओं वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल होना है
स्पैडेक्स अभियान में दो आईएमएस श्रेणी-2 श्रेणी (400 किलोग्राम) के उपग्रह शामिल होंगे
एक चेजर और दूसरा टारगेट होगा और दोनों को सह-यात्री के रूप में लॉन्च किया जाएगा
Thanks For Reading!
Next: ये है भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन, शुरू होते ही खत्म हो जाता है इसका नाम
Find out More