Jan 26, 2023

बागेश्वर महाराज की खुल गई पोल, सुहानी शाह ने बताई 'चमत्कार' की सच्चाई!

Ramanuj Singh

धीरेंद्र शास्त्री की तरह खूब चर्चा में हैं सुहानी शाह

बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री की तरह सुहानी शाह की भी खूब चर्चा हो रही है।

Credit: Social-Media/thesuhanishah

लोगों का दिमाग पढ़ लेती हैं सुहानी शाह

जैसे धीरेंद्र शास्त्री लोगों के उनके बारे में बता देते है, उसी तरह लोगों का दिमाग पढ़कर सुहानी शाह भी बता देती हैं।

Credit: Social-Media/thesuhanishah

लोग के मन की बात बताना चमत्कार नहीं

सुहानी शाह का कहना है कि लोगों के बारे में बताना एक कला है, इसमें कोई चमत्कार नहीं है

Credit: Social-Media/thesuhanishah

दिमाग पढ़ना एक ट्रिक है

सुहानी शाह का कहना है कि किसी व्यक्ति का दिमाग पढ़ना एक ट्रिक है।

Credit: Social-Media/thesuhanishah

मन की बात जान लेना भगवान का चमत्कार नहीं

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों के मन की बात जान लेने को भगवान का चमत्कार बताते हैं जबकि सुहानी शाह इसे कला बताती हैं, उनके अनुसार इसमें कोई चमत्कार नहीं

Credit: Social-Media/thesuhanishah

बचपन से ही जादूगर बनने का था शौक

सुहानी शाह को बचपन से ही जादूगर बनने का शौक था। 25 साल से लोगों को जादू दिखा रही हैं।

Credit: Social-Media/thesuhanishah

उदयपुर की रहने वाली हैं सुहानी शाह

सुहानी शाह राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं। 29 जनवरी 1990 को उनका जन्म हुआ।

Credit: Social-Media/thesuhanishah

5 साल की उम्र से ही दिखा रही हैं जादू

सुहानी शाह ने 5 साल की उम्र से ही जादू सीखना शुरू कर दिया था।

Credit: Social-Media/thesuhanishah

माइंड रीडिंग क्षेत्र में हैं एक्टिव

सुहानी शाह अब माइंड रीडिंग क्षेत्र में एक्टिव हैं। इसके अलावा वह पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट, कॉर्पोरेट ट्रेनर, जीवन जीने तरीके भी बताती हैं।

Credit: Social-Media/thesuhanishah

लोगों के दिमाग पढ़ने के लिए किताबें भी लिखी हैं

सुहानी शाह अपनी माइंड रीडिंग की शक्ति को कला और मनोविज्ञान की उपज बताती हैं। वह लोगों के समझने के लिए किताबें भी लिख चुकी हैं।

Credit: Social-Media/thesuhanishah

Thanks For Reading!

Next: कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत, दुनिया रह गई दंग