Jul 6, 2023
Maggi का नाम सुनते ही बच्चे से लेकर बूढ़ों तक के मुंह में पानी आ जाता है।
Credit: Social-Media
आज यह घर-घर में खाई जाती है, लेकिन इसके बनने के पीछे की कहानी आप नहीं जानते होंगे।
Credit: Social-Media
यहां हम आपको Maggi के इतिहास के बारे में बताएंगे
Credit: Social-Media
दरअसल, Maggi स्वाद के लिए नहीं बल्कि महिलाओं की मजबूरी के लिए बनी थी।
Credit: Social-Media
1972 में स्विट्जरलैंड में इंडिस्ट्रियल क्रांति का दौर था। महिलाएं फैक्ट्री में काम करने लगी थीं, लेकिन घर के काम के साथ यह मुश्किल था।
Credit: Social-Media
इसी समय स्विट्जरलैंड के रहने वाले जूलियस माइकल जोहानस मैगी ने अपनी कंपनी का नाम 'मैगी' रखा।
Credit: Social-Media
जूलियस मैगी ने महिलाओं की समस्या को भांपते हुए 1897 में Maggi नूडल्स पेश किया।
Credit: Social-Media
हालांकि, मैगी का दायरा 1947 के बार बढ़ा, जब Nestle ने कंपनी को खरीद लिया और मैगी की ब्रांडिंग शुरू कर दी।
Credit: Social-Media
इसके बाद दुनिया भर के तमाम देशों से होते हुए 1984 में Maggi भारत पहुंच गई।
Credit: Social-Media
भारत में शुरुआती दिनोंं में यह सिर्फ अमीरों की पहुंच तक सीमित थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे यह हर घर में पहुंच गई।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More