Jul 19, 2023

​पेट लवर था यह नवाब, बेगम-बच्चा और रियासत छोड़ कुत्ता ले गया था साथ

अभिषेक गुप्ता

जूनागढ़ के नवाब अपनी रियासत छोड़ने के साथ एक रोचक किस्सा भी छोड़ गए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह उस दौरान अपनी बेगम-बच्चे को छोड़कर कुत्ते को अपने साथ लेकर चले गए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनके आवास पर तब कराची से जहाज आ पहुंचा था और उन्हें ले जाने का इंतजार कर रहा था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नवाब तब रुपए और जेवरात समेट रहे थे, ताकि आगे का गुजारा आराम से हो सके।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इसी बीच, उनकी एक बेगम का बच्चा गुम हो गया था और वह बड़ा परेशान हो रही थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही चिंता लेकर वह जब नवाब के पास पहुंच थीं तो वह दो टूक बोले थे- जाइए, ढूंढिए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मोहम्मद महाबत खान इसके बाद 'टाइगर' नाम के कुत्ते को अपने साथ लेकर चले गए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बेगम लौटकर आईं तो वहां उन्हें कोई न मिला। यह किस्सा तब दूर-दूर तक फैल गया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, नवाब को जानवरों संग म्यूजिक से भी लगाव था। उन्होंने कुत्तों की शादी भी कराई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अकबर को गोश्त तो हूमायूं को खिचड़ी थी पसंद और क्या-क्या खाते थे मुगल?

ऐसी और स्टोरीज देखें