May 6, 2024

Karnataka Sex Scandal: प्रज्वल रेवन्ना ही नहीं पिता एचडी भी कम नहीं, बड़े खुलासे!

Ravi Vaish

​सेक्स स्कैंडल के आरोप​

कर्नाटक में एक बड़े सेक्स स्कैंडल के आरोपों ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है

Credit: social-media-canva

​BJP-JDS गठबंधन के उम्मीदवार​

प्रज्वल रेवन्ना हासन से BJP-JDS गठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार हैं और वो पूर्व पीएम एच.डी. देवेगौड़ा के बेटे एच.डी. रेवन्ना के बेटे हैं

Credit: social-media-canva

​कुछ कथित वीडियो वायरल​

प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कुछ कथित वीडियो हाल के दिनों में हासन जिले में वायरल हो रहे हैं

Credit: social-media-canva

​ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी​

वहीं प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) देश छोड़कर फरार हो गए हैं, उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो गया है

Credit: social-media-canva

​वीडियो को फेक बताया है​

आरोप हैं कि वीडियो कथित तौर पर रेप का है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है,प्रज्वल ने इन वीडियो को फेक बताया है

Credit: social-media-canva

​महिला का दावा​

रेवन्ना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला का दावा है कि रेवन्ना ने उसे बार-बार अपने स्टोररूम में बुलाया

Credit: social-media-canva

​'महिला श्रमिकों का यौन उत्पीड़न'​

उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पिता और पुत्र एचडी रेवन्ना और प्रज्वल अपने घर में महिला श्रमिकों का यौन उत्पीड़न करते थे

Credit: social-media-canva

​'कैसे रेवन्ना महिलाओं को स्टोर रूम में बुलाते थे'​

उन्होंने बताया कि कैसे रेवन्ना महिलाओं को स्टोर रूम में बुलाते थे और उन्हें 'छूते' थे

Credit: social-media-canva

​'फल देते समय उन्हें छूता था'​

कहा-'वह फल देते समय उन्हें छूता था और वह साड़ी की पिन निकाल देता था और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करता था'

Credit: social-media-canva

Thanks For Reading!

Next: राजनीति और बॉलीवुड फिल्मों का पुराना है नाता, एक से बढ़कर एक

Find out More