​भारत का अनोखा मंदिर, जहां पैर घसीटकर चलते हैं भक्त; मिलता है चूहों का जूठा प्रसाद

Shashank Shekhar Mishra

Sep 26, 2024

​भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जो अपनी रहस्यमयी बातों को लेकर लोगों के बीच काफी प्रचलित हैं।

Credit: Twitter/-Social-Media

​​राजस्थान ​

राजस्थान के बीकानेर में भी एक ऐसा ही मंदिर है, जहां आपको हजारों की संख्या में चूहे देखने को मिल जायेंगे।​

Credit: Twitter/-Social-Media

​जहां भारत के अलग-अलग राज्यों के साथ ही विदेश के लोग भी पहुंचते हैं।

Credit: Twitter/-Social-Media

​इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां 25 हजार से ज्यादा चूहे मौजूद हैं।

Credit: Twitter/-Social-Media

​इस मंदिर में लोग ईश्वर के साथ-साथ चूहों की भी पूजा करते हैं।

Credit: Twitter/-Social-Media

​बीकानेर के देशनोक में स्थित इस मंदिर का नाम करणी माता मंदिर है।

Credit: Twitter/-Social-Media

​करणी माता मंदिर में मौजूद 25 हजार चूहों को काबा कहा जाता है।

Credit: Twitter/-Social-Media

​करणी माता का मंदिर 600 साल पुराना है।

Credit: Twitter/-Social-Media

​करणी माता मंदिर

बावजूद इसके आज तक चूहों की वजह से कोई बीमारी नहीं फैली है। न ही चूहों का झूठा प्रसाद खाने के बाद लोगों को कुछ होता है।​

Credit: Twitter/-Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत की वो जनजाति जहां चलता है सिर्फ महिलाओ का राज, बेटियों को मिलती है पूरी जायदाद

ऐसी और स्टोरीज देखें