Apr 20, 2025
श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू की गई है
Credit: social media/canva
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण नई रेल सेवा है जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा को श्रीनगर से जोड़ेगी
Credit: social media/canva
यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और कटरा और श्रीनगर के बीच 150 किमी से अधिक की दूरी लगभग 2.5 घंटे में तय करेगी
Credit: social media/canva
यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर चलेगी, जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच 150 किमी से ज्यादा की दूरी लगभग 2 घंटे 30 मिनट में तय करेगी
Credit: social media/canva
इस ट्रेने के रास्ते में चिनाब पुल भी शामिल है, जिसकी कुल लंबाई 1,315 मीटर है यह नदी तल से 359 मीटर ऊपर है एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होने के कारण यह दुनिया का सबसे ऊंचा मेहराब वाला रेलवे पुल (आर्क ब्रिज) होगा
Credit: social media/canva
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट की वास्तविक कीमतें अभी तय नहीं हुई हैं, लेकिन अनुमान है कि एसी चेयर कार के लिए 1,500-1,600 एग्जीक्यूटिव चेयर कार के 2,200-2,500 हो सकता है
Credit: social media/canva
इस सेवा से यात्रा में कुशलता बढ़ेगी तथा लगभग 150 किमी की दूरी तय करने में लगने वाला समय लगभग 2.5 से 3 घंटे तक कम हो जाएगा
Credit: social media/canva
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ठंडे मौसम के लिए डिजाइन की गई है ट्रेन रियासी और बनिहाल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी
Credit: social media/canva
इस ट्रेन से पर्यटन के क्षेत्र में टूरिज्म और आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिलने की काफी उम्मीद है
Credit: social media/canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स