केदारनाथ के पास हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर

आलोक कुमार राव

Oct 18, 2022

गरुड़चट्टी के पास हुआ हादसा

उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यह हेलिकॉप्टर केदरानाथ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था तभी रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर गरुड़चट्टी के पास वह हादसे का शिकार हुआ।

Credit: Times-Now-Navbharat

दो पायलट सहित 7 लोग सवार थे

इस हेलिकॉप्टर में दो पायलट सहित सात लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौत हुई है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

Credit: Times-Now-Navbharat

खराब मौसम हादसे की वजह!

हादसे वाली जगह पर घना कोहरा है और वहां हल्की बर्फबारी भी हो रही है। समझा जाता है कि खराब मौसम की वजह से यह दुर्घटना हुई। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने दुख जताया

इस हादसे पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह राज्य सरकार के साथ संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कोरोना के नए वैरियंट ने दी दस्तक, जानें खतरा और इसके लक्षण

ऐसी और स्टोरीज देखें