मुगलों को बेहद पसंद थी खिचड़ी, बहुत चाव से खाते थे जहांगीर और औरंगजेब

Amit Mandal

Jan 13, 2025

मकर संक्रांति पर खिचड़ी प्रसाद

भारत में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर कई राज्यों में प्रसाद के रूप में खिचड़ी तैयार की जाती है। कहीं इसे ताई पोंगल, कहीं खेचड़ा, कहीं माथल तो कहीं बीसी बेले भात कहा जाता है।

Credit: Freepik

जहांगीर और औरंगजेब का पसंदीदा

खिचड़ी मुगल बादशाह जहांगीर और औरंगजेब को भी बहुत पसंद थी। इतना ही नहीं, अंग्रेज भी भारत से इस पोषक आहार को ब्रिटेन लेकर गए थे जहां आज इसे नाश्ते में शौक से खाया जाता है।

Credit: Social-Media

‘पोषण उत्सव’ में दिलचस्प जानकारियां

दीनदयाल शोध संस्थान, नई दिल्ली द्वारा भारत में खानपान की विविध परंपरा और संस्कृति पर प्रकाशित किताब ‘पोषण उत्सव’ में खिचड़ी को लेकर बहुत सी दिलचस्प जानकारी दी गई हैं।

Credit: Freepik

जहांगीर के समय में बहुत लोकप्रिय

किताब के अनुसार, खिचड़ी मुगल साम्राज्य, विशेष तौर पर जहांगीर के समय में बहुत लोकप्रिय थी। यहां तक कि औरंगजेब को भी खिचड़ी बहुत पसंद थी।

Credit: Freepik/wikimedia

इंग्लैंड में नाश्ते का पकवान बन गई

19वीं शताब्दी में अंग्रेज भारत से खिचड़ी अपने देश ले गए जहां यह केडगेरे नाम से इंग्लैंड में एक नाश्ता पकवान बन गई।

Credit: Freepik

नवाब उद्दीन शाह के समय शाही खिचड़ी

19वीं शताब्दी में अवध के नवाब उद्दीन शाह के समय खिचड़ी का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें बादाम और पिस्ता भी इस्तेमाल किया जाता था और हैदराबाद के निजामों ने भी अपने शाही भेाजन में खिचड़ी को जगह दी।

Credit: Social-Media

बीरबल की खिचड़ी

लेख में खिचड़ी को लेकर प्रचलित मुहावरा ‘बीरबल की खिचड़ी’ का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मुगल सम्राट अकबर के समय में भी खिचड़ी प्रचलित रही होगी।

Credit: Social-Media

शिवाजी को खिचड़ी से मिली प्रेरणा

अपने कुछ असफल अभियानों के बाद अपनी सामरिक रणनीति को बदलने की प्रेरणा मराठा योद्धा शिवाजी को खिचड़ी से ही मिली थी।

Credit: Social-Media

खिचड़ी के चार यार

इसके चार यार कहे जाते हैं -दही, घी, पापड़ और अचार। खिचड़ी को खाने का असली मजा तभी आता है जब इसे चम्मच के बजाय हाथ से खाया जाए।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इतिहास रचने के बेहद करीब ISRO,कामयाबी एलीट क्लब में कर देगी शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें