Dec 26, 2022
ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए काम करने वाली लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को 2016 के उज्जैन सिंहस्थ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर घोषित किया गया था।
Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi
सिंहस्थ कुंभ के दौरान लक्ष्मी को देश के लगभग 20 लाख किन्नरों की सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया है।
Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी देश की ऐसी पहली ट्रांसजेडर हैं जिन्होंने यूनाइटेड नेशंस टास्क मीटिंग में एशिया-पेसिफिक का प्रतिनिधित्व किया।
Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi
लक्ष्मी महामंडलेश्वर ही बल्कि एक अभिनेत्री, डांसर, मोटिवेशनल स्पीकर के अलावा लेखक भी हैं। वह रियलटी टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।
Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi
महाराष्ट्र के थाने जिले में साल 1978 को जन्मी लक्ष्मी ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के साथ भरतनाट्यम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi
पिछले साल उन्होंने यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि योगी सरकार अच्छा काम कर रही है। उनके कामों से हम लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं।
Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi
बिग बॉस के 5वें सीजन के अलावा लक्ष्मी टीवी शो सच का सामना, दस का दम और राज पिछले जन्म का में भी नजर आ चुकी हैं।
Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi
उनकी लिखी किताब 'मी हिजड़ा, मी लक्ष्मी' ने काफी सुर्खियां बंटोरी थी। प्रयागराज कुंभ 2019 में पेशवाई के समय से ही किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र थी।
Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi
लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी का मानना है कि माता-पिता अपने ट्रांसजेंडर बच्चे को किन्नरों के पास छोड़ने की बजाए उन्हें खुद ही पाल लेंगे तो किन्नर बनेंगे ही नहीं।
Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi
Thanks For Reading!
Find out More