Dec 26, 2022

वो किन्नर महामंडलेश्वर, जो UN से लेकर बिग बॉस में तक आ चुकी हैं नजर

किशोर जोशी

2016 में बनी महामंडेश्वर

ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए काम करने वाली लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को 2016 के उज्जैन सिंहस्थ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर घोषित किया गया था।

Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi

सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

सिंहस्थ कुंभ के दौरान लक्ष्मी को देश के लगभग 20 लाख किन्नरों की सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया है।

Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi

यूएन में किया था एशिया-पेसिफिक का प्रतिनिधत्व

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी देश की ऐसी पहली ट्रांसजेडर हैं जिन्होंने यूनाइटेड नेशंस टास्क मीटिंग में एशिया-पेसिफिक का प्रतिनिधित्व किया।

Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi

मोटिवेशनल स्पीकर के अलावा लेखक भी लक्ष्मी

लक्ष्मी महामंडलेश्वर ही बल्कि एक अभिनेत्री, डांसर, मोटिवेशनल स्पीकर के अलावा लेखक भी हैं। वह रियलटी टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।

Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi

महाराष्ट्र में हुआ जन्म

महाराष्ट्र के थाने जिले में साल 1978 को जन्मी लक्ष्मी ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के साथ भरतनाट्यम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi

योगी सरकार की कर चुकी हैं तारीफ

पिछले साल उन्होंने यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि योगी सरकार अच्छा काम कर रही है। उनके कामों से हम लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं।

Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi

इन शोज में आ चुकी हैं नजर

बिग बॉस के 5वें सीजन के अलावा लक्ष्मी टीवी शो सच का सामना, दस का दम और राज पिछले जन्म का में भी नजर आ चुकी हैं।

Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi

लिख चुकी हैं ये किताब

उनकी लिखी किताब 'मी हिजड़ा, मी लक्ष्मी' ने काफी सुर्खियां बंटोरी थी। प्रयागराज कुंभ 2019 में पेशवाई के समय से ही किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र थी।

Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi

कही थी ये बड़ी बात

लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी का मानना है कि माता-पिता अपने ट्रांसजेंडर बच्चे को किन्नरों के पास छोड़ने की बजाए उन्हें खुद ही पाल लेंगे तो किन्नर बनेंगे ही नहीं।

Credit: Instagram-laxminarayan_tripathi

Thanks For Reading!

Next: गर्मी हो या ठंड, सिर्फ उत्तर भारत में ही क्यों पड़ती हैं प्रचंड? जानिए