​चीन-पाकिस्तान सीमा पर तैनात होगी 'ध्रुवास्त्र', रफ्तार बनेगी दुश्मनों का काल

Amit Mandal

Aug 2, 2023

ध्रुवास्त्र-हेलिना ने सभी टेस्ट पूरे किए

स्वदेशी रूप से विकसित हेलीकॉप्टर-लॉन्च एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' ने सभी टेस्ट पूरे कर लिए हैं। मिसाइल को एक इमेजिंग इंफ्रा-रेड सीकर द्वारा गाइड किया जाता है।

Credit: Twitter

चीन-पाकिस्तान सीमा पर होगी तैनाती

स्वदेशी ध्रुवास्त्र और हेलिना के सभी परीक्षणों को मंजूरी दे दी गई है। इस मिसाइल की तैनाती चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर की जाएगी।

Credit: PTI

Check Breaking News

2022 में हुए दो सफल परीक्षण

पिछले साल 2022 में भारतीय वायुसेना और इंडियन आर्मी ने 24 घंटे में इसके दो सफल परीक्षण किए थे। उस परीक्षण में मिसाइल को एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) से लॉन्च किया गया था।

Credit: PTI

बेहतरीन एंटी-टैंक हथियारों में से एक

यह विश्व की सबसे बेहतरीन एंटी-टैंक हथियारों में से एक है। चीन-पाकिस्तान सीमा पर इसकी तैनाती होगी।

Credit: PTI

इसकी रफ्तार दुश्मनों के लिए काल

ध्रुवास्त्र मिसाइल दुश्मनों के लिए काल है। इस मिसाइल की रफ्तार 828 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Credit: PTI

रेंज 20 किलोमीटर तक

इसके हमले से दुश्मन के टैंक को बचने का मौका नहीं मिलता है। इस मिसाइल की रेंज 500 मीटर से 20 किलोमीटर तक है।

Credit: ANI

हर मौसम में हमला

ध्रुवास्त्र मिसाइल की एक और खास बात ये है कि दुश्मन टैंक पर हर मौसम में हमला करने में सक्षम है।

Credit: ANI

लगा सकते हैं 8 किलो विस्फोटक

इसकी लंबाई 6.1 फीट, व्यास 7.9 इंच और इसका वजन 44 किलोग्राम है, जिसमें 8 किलो विस्फोटक लगाया जा सकता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जब कलाम ने समझाया कुंवारे होने का मतलब, कायल हो गए अटल बिहारी

ऐसी और स्टोरीज देखें