Aug 31, 2023
वृंदावन में करने हैं प्रेमानंद महाराज के 'साक्षात दर्शन'? ये हैं तरीके
अभिषेक गुप्ता
प्रेमानंद जी महाराज यूपी के वृंदावन में रहते और सत्संग करते हैं।
Credit: BCCL
इस्कॉन मंदिर के पास परिक्रमा मार्ग पर उनका सत्संग भवन है।
Credit: BCCL
इस पवित्र धाम/भवन का नाम श्री हित राधा केलि कुंज (संत निवास) है।
Credit: BCCL
प्रेमानंद बाबा यहां तड़के तीन बजे के आस-पास मंडली संग आते हैं।
Credit: BCCL
आप वहां जाकर बाबा के दर्शन के लिए अपना टोकन ले सकते हैं।
Credit: BCCL
अधिक भीड़ के चलते भक्तों को टोकन अगले दिन के दर्शन का मिलता है।
Credit: BCCL
एकांतिक दर्शन के तहत आप बाबा जी के साक्षात दर्शन कर सकते हैं।
Credit: BCCL
एकांतिक वार्तालाप में आप अपना सवाल (सिर्फ आध्यात्मिक) पूछ सकते हैं।
Credit: BCCL
सत्संग के दौरान आप महाराज जी के दिव्य विचारों को बैठकर सुन सकते हैं।
Credit: BCCL
अगर टोकन नहीं मिलता है तब भी आप बाबा जी के दर्शन कर सकते हैं।
Credit: BCCL
वह तड़के दो बजकर 40 मिनट पर निवास स्थान से भवन के लिए निकलते हैं।
Credit: BCCL
बाबा का घर श्री कृष्णा शरणम सोसायटी में है, जो प्रेम मंदिर रोड पर है।
Credit: BCCL
ऐसे में आप देर रात सड़क पर प्रेमानंद महाराज के दिव्य दर्शन पा सकते हैं।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सुपर मून और ब्लू मून में क्या अंतर है? जानकर होगी हैरानी
ऐसी और स्टोरीज देखें