Apr 29, 2023
मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर 15 साल पुराने मामले में गाजपुर की MP-MLA कोर्ट ने फैसला सुना दिया है
Credit: Facebook
गैंगस्टर एक्ट मामले में कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है साथ ही पांच लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है।
Credit: Facebook
दूसरी ओर मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की सजा मिली है
Credit: Facebook
2005 में कृष्णानंद राय के काफिले पर मुख्तार के गुर्गों ने हमला किया विधायक कृष्णानंद समेत सात लोग मौके पर ही मारे गए
Credit: Facebook
कृष्णानंद राय मर्डर के बाद मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट लगा था
Credit: Facebook
मुख्तार अंसारी के अपराधों की लिस्ट बहुत लंबी है 2005 में एक महीने तक चले मऊ दंगों में मुख्तार पर दंगा भड़काने के आरोप लगे
Credit: Facebook
लगभग 8 राज्यों में मुख्तार अंसारी के जुर्म का कारोबार फैला हुआ है और 50 से अधिक मुकदमें हैं
Credit: Facebook
योगी सरकार आने के बाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी, आखिरकार सर्वोच्च अदालत के आदेश के बाद उसे यूपी के बांदा जेल लाया गया
Credit: Facebook
मुख्तार को सजा होती रही, वो जेल जाता रहा मुख्तार ने जेल से ही अपने अपराधों को अंजाम दिया और जेल से गैंग चलाने का नेटवर्क स्थापित कर दिया
Credit: Facebook
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास, बहू निकहत को भी जेल की हवा खानी पड़ी तो उसकी बीवी पर भी शिकंजा कस चुका है
Credit: Facebook
अतीक अहमद और उसके गैंग का हश्र देखकर बेहद कुख्यात गैंगस्टर और माफिया मुख्तार अंसारी की हवाईंया उड़ी हुई हैं
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स