Mar 11, 2024

10 प्वाइंट में समझिए क्या है CAA, क्या है इसका कटऑफ

शिशुपाल कुमार

भारत में सीएए लागू

भारत में नागरिकता संशोधन कानून यानि कि CAA 11 मार्च 2024 से लागू हो गया है

Credit: pti-twitter

किसे मिलेगी नागरिकता

CAA कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्ता में प्रताड़ित अल्पसंख्यक प्रवासियों को भारत नागरिकता देगा

Credit: pti-twitter

कौन-कौन से धर्म के लोग शामिल

अब सरकार इन तीन देशों के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों-हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी

Credit: pti-twitter

सीएए का फायदा

नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 कहे जाने वाले ये नियम सीएए-2019 के तहत पात्र व्यक्तियों को नागरिकता दिलाने में मदद करेगा

Credit: pti-twitter

ऑनलाइन होगा आवेदन

नागरिकता के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में जमा किए जाएंगे जिसके लिए एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया गया है

Credit: pti-twitter

मुस्लिम समाज पात्र नहीं

नागरिकता संशोधन कानून के तहत भारत की नागरिकता के लिए मुस्लिम समाज के लोग पात्र नहीं होंगे

Credit: pti-twitter

किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी

नागरिकता संशोधन कानून 2019 के जरिए किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी

Credit: pti-twitter

सीएए का कटऑफ

सीएए के लिए कट ऑफ 31 दिसंबर 2014 तय की गई है, मतलब इस तारीख से पहले के प्रवासी इसके पात्र होंगे

Credit: pti-twitter

CAA से प्रवासियों को फायदा

यह आर्थिक, वाणिज्यिक, मुक्त आवाजाही और संपत्ति खरीद अधिकार भी सुनिश्चित करेगा

Credit: pti-twitter

Thanks For Reading!

Next: पनडुबियों का काल रोमियो हेलीकॉप्टर हिंद महासागर में तैनात, समुद्र में भारत हुआ अपराजेय