Feb 17, 2023

जानिए भारतीय रेलवे में टर्मिनल, जंक्शन और सेंट्रल का क्या है मतलब

Ramanuj Singh

ट्रेन से यात्रा करते समय आपने देखा होगा रेलवे स्टेशनों के नाम के आगे अलग-अलग नाम दिया गया है।

Credit: indiarailinfo/istock/Social-media

किस रेलवे स्टेशन को जंक्शन कहते हैं, तो किसी को टर्मिनल या टर्मिनस कहते हैं। तो किसी को सेंट्रल कहते हैं।

Credit: indiarailinfo/istock/Social-media

किसी स्टेशन पर आने-जाने के लिए कम से कम 3 अलग-अलग रास्ते हों तो उसे जंक्शन कहते हैं।

Credit: indiarailinfo/istock/Social-media

जंक्शन वाले स्टेशन में प्रवेश करने वाली ट्रेनों को प्रस्थान के लिए कम से कम 2 अलग-अलग रूट होने चाहिए।

Credit: indiarailinfo/istock/Social-media

जंक्शन वाले स्टेशनों में कई प्लेटफॉर्म होते हैं। क्योंकि यहां कई रास्ते से कई ट्रेनें आती-जाती हैं और ठहरती हैं।

Credit: indiarailinfo/istock/Social-media

टर्मिलन या टर्मिनस पर ट्रेन एक दिशा से प्रवेश करती है और दूसरी दिशा में निकल जाती है।

Credit: indiarailinfo/istock/Social-media

जंक्शन और टर्मिनल पर अंतर यह है कि टर्मिनल पर ट्रेन केवल एक दिशा में जा सकती है।

Credit: indiarailinfo/istock/Social-media

जंक्शन पर ट्रेन दोनों दिशाओं में जा सकती है।

Credit: indiarailinfo/istock/Social-media

सेंट्रल उस स्टेशन को कहते हैं जो सबसे ज्यादा व्यस्त होता है। बड़ी संख्या में यात्रियों का आगमन और प्रस्थान होता है।

Credit: indiarailinfo/istock/Social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Patna Kolkata Expressway से बदल जाएगी इन जिलों की किस्मत, 3 राज्यों को करेगा कवर

ऐसी और स्टोरीज देखें