जानिए अब कहां है पाकिस्तान को जख्म देने वाले अभिनंदन वर्धमान

Medha Chawla

Feb 26, 2023

पूरे देश में मशहूर हो गए थे विंग कमांडर अभिनंदन

पाकिस्तान में घुसकर दहाड़ लगाने वाले अभिनंदन वर्धमान को भला कौन नहीं जानता है। तब अभिनंदन वायुसेना में विंग कमांडर थे।

Credit: BCCL

पाकिस्तान पहुंच गए थे अभिनंदन

2019 बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर F-16 लड़ाकू विमान को ढेर कर दिया था। इस दौरान उनका मिग-21 वहां क्रैश हो गया और वह दुश्मन देश पहुंच गए।

Credit: Timesnow Hindi

जब लौटने पर हुआ शानदार स्वागत

पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने के बाद दोनों तरफ डिप्लोमैटिक चैनल से बातचीत हुई और बाद में पूरे देश ने अभिनंदन का भारत लौटने पर स्वागत किया।

Credit: BCCL

अब ग्रुप कैप्टन हैं अभिनंदन

पाकिस्तान से लौटने के बाद उन्हें काफी समय तक मेडिकल निगरानी में रखा गया और बाद में वह ड्यूटी पर लौट आए। 2021 में उन्‍हें ग्रुप कैप्‍टन की रैंक पर प्रमोट किया गया।

Credit: BCCL

लड़ाकू विमान उड़ा रहे थे अभिनंदन

जिस समय अभिनंदन पाकिस्तानी हरकत का जवाब दिया वह श्रीनगर स्थित 51वीं स्कवाड्रन का हिस्सा थे और मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ा रहे थे।

Credit: BCCL

मिग 21 से मार गिराया F 16

उन्होंने मिग 21 से पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ 16 लड़ाकू विमान को ढेर कर दिया लेकिन इसी दौरान पाकिस्तानी जेट्स ने उनके विमान को निशाना बनाया और प्लेन क्रैश कर गया

Credit: BCCL

अभिनंदन के साथ एयरफोर्स चीफ ने भरी उड़ान

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने बालाकोट स्ट्राइक के करीब 6 महीने बाद एक साथ 30 मिनट की उड़ान भरी थी।

Credit: BCCL

इस तस्वीर से दुखी हुआ था पूरा देश

बाद में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें गांव वाले उन पर हमला कर रहे हैं। चोटिल अभिनंदन ने पिस्टल से हवाई फायर किए और फिर वह पाक सेना के कब्जे में पहुंच गए।

Credit: BCCL

मिला वीर चक्र

अदम्य साहस और बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के वो 'भूतिया' रेलवे स्टेशन, जहां शाम होते ही आती है चीखने की आवाजें और...

ऐसी और स्टोरीज देखें