Sep 30, 2023

भारत के इस PM को कार खरीदने के लिए लेना पड़ा था लोन, नहीं थे पास में 12000 रुपए

Ramanuj Singh

नेहरू के बाद लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे।

Credit: commons-wikimedia

जब वे प्रधानमंत्री थे तो उनके परिवार ने एक कार खरीदने के लिए कहा था।

Credit: commons-wikimedia

लाल बहादुर शास्त्री ने परिवार के लिए फिएट कार 12,000 रुपए में खरीदी थी।

Credit: commons-wikimedia

उस समय पीएम शास्त्री के पास बैंक खाते में केवल 7,000 रुपए थे।

Credit: commons-wikimedia

पीएम शास्त्री को पंजाब नेशनल बैंक से 5000 रुपए लोन लेना पड़ा था।

Credit: commons-wikimedia

पीएम शास्त्री की इस कार को नई दिल्ली के शास्त्री मेमोरियल में रखा गया है।

Credit: commons-wikimedia

लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए जय जवान जय किसान का नारा दिया था।

Credit: commons-wikimedia

वह रेल मंत्री, परिवहन एवं संचार मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, गृह मंत्री भी रहे।

Credit: commons-wikimedia

जवाहर लाल नेहरू जब बीमार थे तब वे बिना विभाग के मंत्री भी रहे।

Credit: commons-wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूट-बूट छोड़ गांधी जी क्यों पहनने लगे धोती और लंगोट?

ऐसी और स्टोरीज देखें