Jul 10, 2023
राजनीति के साथ रोमांस में भी माहिर हैं लालू! राबड़ी को यूं थमाया था गुलाब
अभिषेक गुप्ता
लालू प्रसाद यादव के बिना बिहार की सियासत अधूरी सी लगती है।
Credit: BCCL
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो को राजनीति में माहिर माना जाता है।
Credit: BCCL
हालांकि, वह इसके अलावा प्यार और रोमांस भी खासा माहिर हैं।
Credit: BCCL
ऐसा हम नहीं बल्कि उनका पत्नी राबड़ी देवी के प्रति 'बॉन्ड' कहता है।
Credit: BCCL
भले ही वह उम्र में बड़े हों और अरेंज मैरिज हुई हो, पर दोनों की खूब जमती है।
Credit: BCCL
वैसे, एक दौर था जब राबड़ी के घर वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे।
Credit: BCCL
चूंकि, राबड़ी पैसे वाले घर से ताल्लुक रखती थीं, पर लालू तंगी से जूझ रहे थे।
Credit: BCCL
सूत्र बताते हैं कि वह पत्नी को वह अपना लकी चार्म मानकर चलते हैं।
Credit: BCCL
हर खुशी के मौकों (जन्मदिन-शादी की सालगिरह) पर वह उन्हें गुलाब देते हैं।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: यह अंडा बताता है कब, कहां, कितनी होगी बारिश, जानें किस तरह होता है फैसला
ऐसी और स्टोरीज देखें