Oct 3, 2022

दुश्मन की रूह कंपाने वाला LCH, रडार को भी देगा चकमा​

किशोर जोशी

22 साल पहले जो सपना देखा गया था वो अब हुआ पूरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण क्षण है जो रक्षा उत्पादन में भारत की क्षमता को दर्शाता है।’

Credit: ANI

कई खूबियों से है लैस

LCH में ‘स्टील्थ’ (रडार से बचने की) खूबी के साथ ही बख्तरबंद सुरक्षा प्रणाली से लैस और रात को हमला करने व आपात स्थिति में सुरक्षित उतरने की क्षमता शामिल हैं।

Credit: ANI

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया बेडे़ में शामिल

जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में चार हेलीकॉप्टर को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया।

Credit: ANI

दोगुनी ताकत देता है डबल इंजन

अधिकारियों ने बताया कि 5.8 टन वजन के और दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर से पहले ही कई हथियारों के इस्तेमाल का परीक्षण किया जा चुका है।

Credit: Times-Now-Digital

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है तैयार

LCH ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ (HAL) ने ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

CCS की बैठक में मिली मंजूरी

PM मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति सीसीएस की बैठक में, स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी गई थी।

Credit: Times-Now-Digital

पहले हो चुका है हथियारों का परीक्षण

5.8 टन वजन के और दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर से पहले ही कई हथियारों के इस्तेमाल का परीक्षण किया जा चुका है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बापू की जयंती