बेहद दिलचस्प है CJI चंद्रचूड़ की प्रेम कहानी, प्रपोज करने पर मिला था ऐसा जवाब
Amit Mandal
सीजेआई चंद्रचूड़ की निजी जिंदगी
सर्वोच्च अदालत में अपने फैसले के लिए मशहूर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ निजी जिंदगी की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। खास तौर पर उनकी प्रेम कहानी।
Credit: ANI
जस्टिस चंद्रचूड़ की पत्नी का नाम कल्पना दास है और इन्होंने 2008 में शादी की थी। दोनों की प्रेम कहानी में कई मोड़ आए थे। हाल ही में The Week को दिए इंटरव्यू में जस्टिस चंद्रचूड़ ने इसे बयां किया है।
जस्टिस चंद्रचूड़ कहते हैं, जब मैंने कल्पना को प्रपोज किया था, तो वह सिंगल थीं। वह अकेले ही बहुत खुश थीं और दिल्ली में नौकरी कर रही थीं और मैं मुंबई में सेटल था।
Credit: ANI
क्या मुझसे शादी करोगी?
हमारी मुलाकात संयोगवश हुई थी और बाद में जब एक दूसरे के करीब आए तो एक दिन मैंने उनसे पूछा, क्या मुझसे शादी करोगी?
Credit: ANI
चौंक गईं कल्पना
मेरी बात सुनकर वह चौंक गई और कहा- शादी? उन्होंने इसके बार में कभी गंभीरता से सोचा नहीं था।
Credit: ANI
हम बस अच्छे दोस्त हैं...
दोस्तों की बातों को कल्पना नजरअंदाज कर दिया करती थीं और कहती थीं कि हम बस अच्छे दोस्त हैं।
Credit: ANI
पूरा भारत घूम लिया
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, शादी के बाद एक साथ समय बिताने के बाद हम दोनों और करीब आ पाए। हम खूब घूमे। शायद ही भारत का कोई शहर जो, जहां हम साथ न गए हों।
Credit: BCCL
पेशे से वकील हैं कल्पना
बता दें कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पत्नी कल्पना चंद्रचूड़ पेशे से वकील हैं और लंबे समय तक ब्रिटिश काउंसिल के लिए काम करती रही हैं।
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कितनी गहरी है हमारी धरती? कहां है सबसे निचला बिंदु