ये है लखनऊ का Marine Drive

प्रांजुल श्रीवास्तव

Aug 1, 2023

आपने मुंबई के मरीन ड्राइव के बारे में तो सुना ही होगा, कुछ लोग तो यहां गए भी होंगे।

Credit: Social-media

Check Breaking News

मरीन ड्राइव को आपने ज्यादातर फिल्मों में देखा होगा, यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है।

Credit: Social-media

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नवाबों के शहर लखनऊ में भी एक मरीन ड्राइव है।

Credit: Social-media

वैसे तो लखनऊ में कई जगहें घूमने के लिए हैं, लेकिन इस मरीन ड्राइव पर युवा सूर्योदय और सूर्यास्त देखने आते हैं।

Credit: Social-media

यह लखनऊ का पिकनिक स्पॉट भी बन चुका है, जहां लखनऊवा लोग परिवार और दोस्तों के साथ शामि बिताने आते हैं।

Credit: Social-media

इस मरीन ड्राइव के किनारे कोई समुद्र तो नहीं, बल्कि यहां गोमती नदी बहती है। दाएं हाथ पर गोमती रिवरफ्रंट है तो बाएं हाथ पर अंबेडकर पार्क के दीदार होते हैं।

Credit: Social-media

शाम होते ही युवाओं का जमावड़ा लगता है। युवा अपनी बाइक और कार लेकर रेस लगाते थे।

Credit: Social-media

अगर आज भी लखनऊ के मरीन ड्राइव पर घूमना चाहते हैं तो आपको गोमती नगर में 1090 चौराहे आना होगा। यहां से आपको मरीन ड्राइव नजर आ जाएगा।

Credit: Social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है नूंह-मेवात का इतिहास, वीर मेवों ने क्यों कबूला था इस्लाम

ऐसी और स्टोरीज देखें